देशराज्यलखनऊहोम

सुनहरा अवसर: आईआरसीटीसी द्वारा दिनांक 14 से 22 नवंबर तक दक्षिण भारत यात्रा हेतु स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन

आकाश शुक्ला, ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए आईआरसीटीसी बहुत ही कम खर्चे में दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन दिनांक 14.11.22 से 22.11.22 से शुभारंभ कर रही है जो 08 रात्रि एवं 09 दिन का पैकेज है। इसका पैकेज मूल्य मा़त्र 17,640/- रूपया है।

इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिये विभिन्न बैंकों के द्वारा मात्र रू 615/-. प्रति माह इ.एर्म.आइ. भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गई है ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य आय वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।

इसके पैकेज के अर्न्तगत रामेश्वरम मदुरई मल्लिकार्जुन एवं तिरुपति बालाजी के दर्शन कराये जायेगें। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है। इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं।

इच्छुक व्यक्ति कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैः

प्रयागराज – : 7081586383
लखनऊ-8287930908/ 8287930909/8287930902/8287930916

 
(अजीत कुमार सिन्हा)
मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक
आईआरसीटीसी
उ0क्षे0 लखनऊ

Related Articles

Back to top button