
हरदोई। 161 संडीला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी श्री रघुवीर सिंह यादव ने दोनो सेट नामांकन दाखिल किया। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने अपने बंद पत्तों को खोलकर दावेदारों को मैदान में उतारा है।
इसी क्रम आम आदमी पार्टी ने भी अपने कर्मठ व संघर्षशील कार्यकर्ता पर दावेदारी रघुवीर सिंह यादव पर की, बताते चलें कि विधान सभा चुनाव में जाति कार्ड बहुत मायने रखता है। तभी तो सभी पार्टियां जाति के आधार पर सभी पार्टियों को मैदान में उतारा है। तो दूसरी ओर पर आम आदमी पार्टी ने रघुवीर सिंह यादव पर अपना दांव लगाते हुए वोट बैंक सेंधमारी की है। जबकि अन्य दलों ने भी कई दिग्गजों पर दांव लगाते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि आप प्रत्याशी श्री रघुवीर सिंह यादव ने आज 2 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । वह बीते सालों से पार्टी के प्रति सक्रियता से कार्य कर रहे है। यादव दावेदारों के मैदान में आने से सियासी जानकारों की मानें तो सदर समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे है।