
बसपा सुप्रीमो माया वती के पेंशन बहाली के बयान के बबाद राजनीतिक समीकरण बदलते नज़र आ रहे है।
जिसका असर हरदोई जिले में भी देखने को मिलेने लगा है।यहां सांडी विधान सभा से विधायकी की दावेदारी ठोक रहे बसपा के कमल वर्मा ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल भले ही पेंशन बहाली के दावा कर रहे हो लेकिन बहन जी कभी भी कोई दावा नही करती और न ही कोई घोषणा पत्र तैयार करती है वो पहले काम करके दिखती है उसके बाद बताती है।कमल वर्मा ने कहा कि बहन जी ने लखनऊ में मंच से दो बार पेंशन बहाली के दावा किया है और उसके लिए एक आयोग का गठन करने की रणनीति तैयार की है।कमल ने कहा कि बहन जी जुमलेबाजी नही करती जो बोल देती है वो हर हाल में करके भी दिखती है।कमल वर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण अब बदलने लगे है और कमल ने दावा किया कि इस बार प्रदर्श में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।