Breaking NewsHardoiदेशराज्यहोम

जन सम्पर्क अभियान: सौहार्द एवं आपसी भाई चारे के साथ मनाएं दीवाली का पावन पर्व, बोली एसडीएम स्वाती शुक्ला

आकाश शुक्ला, ब्यूरो

हरदोई/गोपमाउ। आज उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला द्वारा गोपमाऊ में दीपावली के अवसर पर लोगों से जन सम्पर्क किया गया तथा लोगो से दीपावली को सौहार्द एवं आपसी भाई चारे के साथ मनाने के लिए कहा । साथ ही उपजिलाधिकारी महोदय ने लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने व साफ सफाई रखने के लिए जनता से अपील की।

उपजिलाधिकारी एवं ईoओo गोपमाऊ व पुलिस के साथ आतिशबाजी की दुकानों को चेक किया तथा उनको दिशा निर्देश भी दिए ।

Related Articles

Back to top button