Breaking NewsHardoiदेशराज्यहोम
घायल महिला के लिए वरदान साबित हुए सुहेलदेव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, आप भी जानें
आनंद शुक्ला, स्टेट हेड

हरदोई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने मानवता दिखाते हुए सड़क हादसे में घायल राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल का उपचार चल रहा है.
गुरुवार को बहराइच निवासी मुस्तकीम अपनी मां के साथ बाइक से बिलग्राम जा रहे थे कि हरदोई पर स्थित प्रताप नगर चौराहे के समीप नयागांव के गांव के सामने अचानके से आवारा मवेशी जानवर रोड़ पर आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
वही इस दौरान हरदोई से संड़ीला विधानसभा क्षेत्र जा रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीगंज में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. अब उनकी हालत ठीक है।