
आकाश शुक्ला/हरदोई। आज सीएसएन कॉलेज में उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन किया जाए।
इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे तक गस्त की गयी।
उन्होंने इस अवसर पर आम लोगों से संवाद भी किया और कहा कि सभी लोग पूर्व की भाँति गंगा जमुनी तहजीब के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाएं।
उन्होंने इस अवसर पर आम जनमानस को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।